दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
फर्रुखाबाद:
कमालगंज विकास खंड के गाँव चौकी रघुनन्दनपुर थाना जहानगंज में पर दबंग प्रधान गिरजा देवी के पति रामनिवास ने कब्जा कर लिया और अपने कुछ साथियों के साथ दबंगई दिखा रहे है| खसरा नंबर 106 खलिहान के रूप मे है राजस्व अभिलेखो में दर्ज हैं एव 108 तालाब के रूप में दर्ज है रामनिवास व मंशाराम पुत्रगण रामस्वरूप दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ खलिहान की भूमि व तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया उसमे निर्माण कर रहे हैं
इस वावत उक्त लोगों द्वारा निर्माण सामग्री मौके पर एकत्र कर ली गयी निहासे खोद ली गयी है ऐसी स्थिति में ग्रामसमाज की भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोका जाना न्यायहित में अमि आवश्यक है प्रार्थी ने दिनांक 4/4/2020 को श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद को उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया परन्तु अभी तक दबंग प्रधान और उनके साथियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी मजदूर होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा है अत श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त्त लोगों द्वारा खसरा नंबर 106 खलिहान व खसरा नंबर 108 तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य रोके हेतु आदेश पारित करने की कृपा करे
लेकिन उसके बाद भी अभी तक अधिकारी मौन है| शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कतरा रहे है| यहाँ तालाब की खुदाई मनरेगा से भी अभी तक नही करायी गयी है|
दरअसल ग्राम सभा के बने तालाब के किनारे बसे लोगों ने सालों पहले कूड़ा डालकर इस पर कब्जा शुरू कर दिया था। गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। गांव के लोगों की मानें तो लगभग पूरा तालाब ही दबंगों के कब्जे में है| समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब धीरे-धीरे पूरी तरह कब्जे का शिकार हो जाएगा।
तालाब की भूमि पर
शिकायत एसडीएम से की गयी| एसडीएम नें थाना जहानगंज पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये है| एक
थानाध्यक्ष दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की काफी दिनों से ग्रामीण बहुत परेशान है आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं उसके बावजूद भी नहीं कि दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा
एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
कमालगंज विकास खंड के गाँव चौकी रघुनन्दनपुर थाना जहानगंज में पर दबंग प्रधान गिरजा देवी के पति रामनिवास ने कब्जा कर लिया और अपने कुछ साथियों के साथ दबंगई दिखा रहे है| खसरा नंबर 106 खलिहान के रूप मे है राजस्व अभिलेखो में दर्ज हैं एव 108 तालाब के रूप में दर्ज है रामनिवास व मंशाराम पुत्रगण रामस्वरूप दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ खलिहान की भूमि व तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया उसमे निर्माण कर रहे हैं
इस वावत उक्त लोगों द्वारा निर्माण सामग्री मौके पर एकत्र कर ली गयी निहासे खोद ली गयी है ऐसी स्थिति में ग्रामसमाज की भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोका जाना न्यायहित में अमि आवश्यक है प्रार्थी ने दिनांक 4/4/2020 को श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद को उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया परन्तु अभी तक दबंग प्रधान और उनके साथियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी मजदूर होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा है अत श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त्त लोगों द्वारा खसरा नंबर 106 खलिहान व खसरा नंबर 108 तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य रोके हेतु आदेश पारित करने की कृपा करे
लेकिन उसके बाद भी अभी तक अधिकारी मौन है| शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कतरा रहे है| यहाँ तालाब की खुदाई मनरेगा से भी अभी तक नही करायी गयी है|
दरअसल ग्राम सभा के बने तालाब के किनारे बसे लोगों ने सालों पहले कूड़ा डालकर इस पर कब्जा शुरू कर दिया था। गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। गांव के लोगों की मानें तो लगभग पूरा तालाब ही दबंगों के कब्जे में है| समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब धीरे-धीरे पूरी तरह कब्जे का शिकार हो जाएगा।
तालाब की भूमि पर
शिकायत एसडीएम से की गयी| एसडीएम नें थाना जहानगंज पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये है| एक
थानाध्यक्ष दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की काफी दिनों से ग्रामीण बहुत परेशान है आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं उसके बावजूद भी नहीं कि दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा
एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां