TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राष्ट्रीय न्याय मंच भारत की सरकार से *अपील* सांगानेर जयपुर राजस्थान मैं कैलाश चन्द्र पांचाल के हर तरह के लोगों से जुड़ा हूं, अमीर ,से ग़रीब से, मध्यम वर्ग ,से


मेरे कई जानकारों से बात करने पर यह पाया की जिस स्थिति में हमने मजदूर वर्ग को राशन किट की सेवा की थी । आज 2.5 महीने बाद भारत का अधिकांश  मध्यम वर्ग उसी संकट में फंसता जा रहा है। त्रासदी यह है की वह अपनी व्यथा सबसे  नहीं ।
कह पा रहा।हैं
अभी लोकडाउन खोलने के बावजूद नौकरी व्यापार इत्यादि सुचारू नहीं हो पाए है ।
ऐसे समय में

एक नेशनल एक राशन कार्ड को लागू करके देश के हर परिवार को
( लेना ना लेना व्यक्ति के ऊपर छोड़ा जाए)
जौ राशन डीलर के माध्यम से  राशन सामग्री किट परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुरूप हो उसकी होम डिलीवरी दी जाए और यह  खाद्य सुरक्षा 31 मार्च  2021 तक के लिए हर देशवासी को दी जानी चाहिए।
देश में खाद्यान्न के भंडार पिछले 70 साल के उच्चतम स्तर पर है।
एक कल्याणकारी
राज्य का ये मौलिक कर्तव्य है।

इसमें अधिकतम तकनीकी का इस्तेमाल होना चाहिए
ताकि भ्रष्टाचार का मौका ही ना रहे।
यह काम पूरे देश की एक
केंद्री क्रत प्रणाली के तहत होना चाहिए।
इस से अनाज,के भंडार बेकार नही होगें
हमने देखा हैं बरसात आने पर लाखों टन अनाज बारिश में ख़राब होता है, बेकार होता है किसी के काम नहीं आता है
राष्ट्रीय न्याय मंच भारत की
सोच समाज हित की सोच
प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय न्याय मंच भारत कैलाश चंद पांचाल
सांगानेर जयपुर राजस्थान

व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत