TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक सप्ताह से नहीं पहुंच रही थी छछौनापुर में विजली,जेई ने रखवाया खराब ट्रांसफर


मेरापुर फर्रूखाबाद

     जेई ने विद्युत उपभोक्ताओं का बनाया मजाक  एक सप्ताह से जिस गांव में विजली नहीं पहुंच रही है उस गांव में बीते दिन जेई ने फुका हुआ ट्रांसफार्मर रखवा दिया।  इसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। 
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व केबिल में फाल्ट होने से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई थी।

थाना क्षेत्र व पखना सब स्टेशन के गांव छछौनापुर में एक सप्ताह से विजली नहीं पंहुच रही है।
विजली नहीं पंहुचने से विद्युत उपभोक्ता गर्मी से बेहाल है। विद्युत उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए पड़ोसी गांव में जाना पड़ता है।
विजली न पहुंचने से विद्युत उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।
गांव के ही सुधीर , जसरथ,  अनारसिंह , जितेंद्र, राजू, सन्तराम आदि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते दिन क्षेत्रीय जेई विनोद कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं का मजाक बनाने के लिए फुका हुआ ट्रांसफार्मर रखवा दिया है। और कहां  की यदि गांव में विजली नहीं पहुंचती है तो हम लोग जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक से इसको लेकर शिकायत करेंगे।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत