केसरिया हिन्दू वाहिनी की भोपाल की महिलाओं ने मास्क और बिस्कुट वितरण किया*
*भोपाल जिला मध्यप्रदेश
भूपाल जिला मध्यप्रदेश मे केसरिया हिन्दू वाहिनी ,,जो कि इस कोरोना कॉल में भी लगातार सक्रियता से अपने स्तर से लोगो की लगातार मदद कर रहा है ,गौशाला में हरा चारा,वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को जरूरी सामान,वृक्षारोपण,भंडारा ,माश्क वितरण,राशन वितरण ,लोगो को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य इत्यादि लगातार कर रहा है ।
इसी क्रम में पिछले कई दिनों से केसरिया हिन्दू वाहिनी की भोपाल की महिलाध्यक्षा श्री मति अनिता साहू जी और उनकी टीम की साथी लगातार जरूरतमन्दों की मदद कर रही है ।
आज भोपाल की महिलाध्यक्षा जी ने अपनी जिला सचिव और सक्रिय साथी मनीषा साहू जिला सचिव जी एवं नीलम कुशवाहा जी ,रैली प्रमुख ने आज रेलवे स्टेशन पर जाकर माश्क एवं बिस्कुट वितरित किये ।
अनिता साहू जी लगातार ,अपनी टीम की साथियों के साथ भोपाल में इन दिनों अपनी तरफ से जी तोड़ मेहनत से लोगो की मदद कर रही है ।
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने अपनी भोपाल ज़िलाध्यक्षा जी के इस तरह से कार्य करने को लेकर बहुत उत्साहित है और उन्होंने फ़ोन के माध्यम से जानकारी दी है कि इस तरह से जमीनी स्तर के साथी जब कार्य करते है तो इससे संगठन के अन्य साथी भी प्रेरित होते है और उन सबमे कुछ अच्छा करने की लगन भी लगती है ।
हम सभी को अनिता जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमे बहुत गर्व है कि हमारे केसारिया परिवार में इतनी अच्छी बहने है,जो निरंतर समाज को जगाने का कार्य कर रही है ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
भूपाल जिला मध्यप्रदेश मे केसरिया हिन्दू वाहिनी ,,जो कि इस कोरोना कॉल में भी लगातार सक्रियता से अपने स्तर से लोगो की लगातार मदद कर रहा है ,गौशाला में हरा चारा,वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को जरूरी सामान,वृक्षारोपण,भंडारा ,माश्क वितरण,राशन वितरण ,लोगो को उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य इत्यादि लगातार कर रहा है ।
इसी क्रम में पिछले कई दिनों से केसरिया हिन्दू वाहिनी की भोपाल की महिलाध्यक्षा श्री मति अनिता साहू जी और उनकी टीम की साथी लगातार जरूरतमन्दों की मदद कर रही है ।
आज भोपाल की महिलाध्यक्षा जी ने अपनी जिला सचिव और सक्रिय साथी मनीषा साहू जिला सचिव जी एवं नीलम कुशवाहा जी ,रैली प्रमुख ने आज रेलवे स्टेशन पर जाकर माश्क एवं बिस्कुट वितरित किये ।
अनिता साहू जी लगातार ,अपनी टीम की साथियों के साथ भोपाल में इन दिनों अपनी तरफ से जी तोड़ मेहनत से लोगो की मदद कर रही है ।
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने अपनी भोपाल ज़िलाध्यक्षा जी के इस तरह से कार्य करने को लेकर बहुत उत्साहित है और उन्होंने फ़ोन के माध्यम से जानकारी दी है कि इस तरह से जमीनी स्तर के साथी जब कार्य करते है तो इससे संगठन के अन्य साथी भी प्रेरित होते है और उन सबमे कुछ अच्छा करने की लगन भी लगती है ।
हम सभी को अनिता जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमे बहुत गर्व है कि हमारे केसारिया परिवार में इतनी अच्छी बहने है,जो निरंतर समाज को जगाने का कार्य कर रही है ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत