TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज 15 अगस्त को आज़ादी का दिन हृयुमन राईट प्रोटैक्टर की टीम की तरफ से कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए पुरी सावधानी के साथ मनाया गया।

जितेन्द्र कुमार


 चंडीगढ़

आज 15 अगस्त को आज़ादी का दिन हृयुमन राईट प्रोटैक्टर की टीम की तरफ से कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए पुरी सावधानी के साथ मनाया गया। हृयुमन राईट प्रोटैक्टर के प्रधान हरविन्दर सिंह हीरा जी ने अपनी पूरी टीम की तरफ से आज़ादी के इस अवसर पर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों



को याद किया ओर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुरे देश को कोविड 19 से सतर्क रहने की नसीहत भी दी। हृयुमन राईट प्रोटैक्टर की पूरी टीम ने देश के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेङ लगाने का भी प्रण किया।