TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सोतानाला में डूबकर युवक की मौत बाल-बाल बचे साथी- दोस्तों के साथ सोतानाला में नहाने गया युवक

फर्रुखाबाद-

          अचानक गहरे पानी में डूब गया जिससे युवक की मौत हो गई पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को परिजनों को सौंप दिया

जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर दोषपुर नगर निवासी 16 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र वीरेंद्र सोमवंशी अपने दोस्तों के साथ थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन में सोतानाला में नहाने आया था उपेन्द्र जैसे ही नहाने के लिए पानी में उतरा बैसे ही डूबने लगा जिससे हड़कंप मच गया उसके दोस्त सकुशल बाहर आ गए उनमें चीख-पुकार मच गई जिसे देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अजय कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने पड़ताल की परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया


रिपोर्ट बसारत खांन