TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संबिधान निर्माता बाबा साहब के अम्बेडकर पार्क पर दबंगो का कब्जा

मोहम्दाबाद 7 अगस्त
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत अहिमलापुर ब्लॉक कमालगंज में 51 डिसमिल जमीन अम्बेडकर पार्क के नाम से आबंटित है

एवम इस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित है एवम चारो तरफ पार्क बना है ।लेकिन इस समय पार्क एवम मूर्ति बदइंतजामी का शिकार है जिससे आस पास के लोगो मे रोष भी है एवम बाबा साहब के पार्क की दुर्दशा को देख कर लोग दुखी भी है

इस पार्क पर कुछ दबंगो ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है एवम कब्जे की हालत ये है कि बाबा साहब की मूर्ति भी बहुत मुश्किल से दिखाई पड़ती है दबंगो ने पूरे पार्क में कंडे गोवर एवम कंडे के ऊंचे ऊंचे ढेर लगा रखे है जिसके कारण यह ही पता नही चलता कि ये पार्क है ।कुछ लोगों ने अपने घरों का गंदा पानी भी पार्क में कर दिया जिससे बीमारी होने का डर भी है  ।राधेश्याम सूरजपाल अर्जुन सिंह कालीचरण राजू लालाराम  आदि लोगो ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके है पर कोई कार्यबाही नही होती है।


ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत