उज्जैन जिला मध्यप्रदेश मे केसरिया हिन्दू वाहिनी के प.मिलिन्द त्रिपाठी बने उज्जैन नगर के नगर अध्यक्ष
जिला उज्जैन
केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय प्रभारी सुरेखा जी सक्सेना के अनुमोदन से संस्थापक श्री अतुल जी मिश्रा जी की और मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री सुशील सहानी जी सहमति से लेखक एवं संकलन योगाचार्य प.मिलिन्द्र त्रिपाठी जी को उज्जैन नगर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शानदार नियुक्ति पर मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री सुनील जी साहनी,प्रदेश प्रभारी कैलाश जी चांडक और महिला मौर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा नामदेव जी ने प.मिलिन्द्र त्रिपाठी जी को बधाई शुभकामनाएं दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार भी माना।
पूरे उज्जैन नगर में गठन करके हिंदुत्व की रक्षा के लिये हमेशा आपके मार्ग दर्शन में काम करते रहेंगे। एवं सभी को एक साथ एक मंच में लेकर चलने की कोशिश करेगे। केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश के संगठन का विस्तार करते हुए केसरिया हिन्दू विहिनी के प्रदेश संगठन मन्त्री सुनील सहानी जी की अनुमोदन उज्जैन मध्यप्रदेश से सम्बद्ध मिलिन्द त्रिपाठीजी एक प्रतिष्टित समाजसेवी रहे है और इन्होंने निरन्तर समाजसेवा से समाज मे अपनी एक अच्छी छवि बनाई है।
मिलिन्द त्रिपाठी जी को उज्जैन नगर अध्यक्ष बनाऐ जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चांडक जी,पंकज अग्रवाल जी,सुनील साहनी जी,सतीश अग्रवाल जी,राजेश माथुर जी,कृपाल मेवाड़ा जी ,सूरेखा सक्सेना जी,डॉ बबिता सेन जी ने बधाई प्रेषित की । और उसके आस पास केसरिया हिन्दू वाहिनी बहुत मज़बूती से आगे बढ़ रही है ,निरन्तर नए साथी जुड़ रहे है और सांसद जी के निज सचिव है मिलिन्द त्रिपाठी उज्जैन नगर के नगर अध्यक्ष बनने के उपरांत ये बहुत तेज़ी से कार्य करेगे,और देष और हिंदुतब को मज़बूत करने प- मिलिन्द त्रिपाठी
संस्थापक अतुल मिश्र जी की स्वीकृति से ये नियुक्ति की गई है और केसरिया हिन्दू वाहिनी उज्जैन में बहुत जल्दी ही एक मज़बूत संगठन खड़ा करेगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत
केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय प्रभारी सुरेखा जी सक्सेना के अनुमोदन से संस्थापक श्री अतुल जी मिश्रा जी की और मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री सुशील सहानी जी सहमति से लेखक एवं संकलन योगाचार्य प.मिलिन्द्र त्रिपाठी जी को उज्जैन नगर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शानदार नियुक्ति पर मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री सुनील जी साहनी,प्रदेश प्रभारी कैलाश जी चांडक और महिला मौर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा नामदेव जी ने प.मिलिन्द्र त्रिपाठी जी को बधाई शुभकामनाएं दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार भी माना।
पूरे उज्जैन नगर में गठन करके हिंदुत्व की रक्षा के लिये हमेशा आपके मार्ग दर्शन में काम करते रहेंगे। एवं सभी को एक साथ एक मंच में लेकर चलने की कोशिश करेगे। केसरिया हिन्दू वाहिनी मध्य प्रदेश के संगठन का विस्तार करते हुए केसरिया हिन्दू विहिनी के प्रदेश संगठन मन्त्री सुनील सहानी जी की अनुमोदन उज्जैन मध्यप्रदेश से सम्बद्ध मिलिन्द त्रिपाठीजी एक प्रतिष्टित समाजसेवी रहे है और इन्होंने निरन्तर समाजसेवा से समाज मे अपनी एक अच्छी छवि बनाई है।
मिलिन्द त्रिपाठी जी को उज्जैन नगर अध्यक्ष बनाऐ जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चांडक जी,पंकज अग्रवाल जी,सुनील साहनी जी,सतीश अग्रवाल जी,राजेश माथुर जी,कृपाल मेवाड़ा जी ,सूरेखा सक्सेना जी,डॉ बबिता सेन जी ने बधाई प्रेषित की । और उसके आस पास केसरिया हिन्दू वाहिनी बहुत मज़बूती से आगे बढ़ रही है ,निरन्तर नए साथी जुड़ रहे है और सांसद जी के निज सचिव है मिलिन्द त्रिपाठी उज्जैन नगर के नगर अध्यक्ष बनने के उपरांत ये बहुत तेज़ी से कार्य करेगे,और देष और हिंदुतब को मज़बूत करने प- मिलिन्द त्रिपाठी
संस्थापक अतुल मिश्र जी की स्वीकृति से ये नियुक्ति की गई है और केसरिया हिन्दू वाहिनी उज्जैन में बहुत जल्दी ही एक मज़बूत संगठन खड़ा करेगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनी राजपूत