शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्लवी डॉ0 राधा कृष्णन जी की जयंती मनाई गई*
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 05 सितम्बर ।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महान शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्लवी डॉ0 राधा कृष्णन जी की जयंती और 90% की आबादी वाले सोशीतो कई आबाज बने भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाह के शहादत दिवस पर आयोजित सादे समारोह में नमन कर पुष्प अर्पित किया गया।
दोनों महापुरुषों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने कहा कि आज शिक्षा की लॉ को आगे बढ़ाने में माननीय रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने लगातार लगे हुए हैं। उनकी इच्छा है कि बिहार के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले साथ ही जिस लराई के लरते- लरते शहीद हुए बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाह के कारवां को पार्टी लगातार आगे बढा रही है। जगदेव प्रसाद कुशवाह के सपनो को साकार करने में पार्टी के एक - एक कार्यकर्ता अंतीम दम तक संघर्ष करें।। कार्यक्रम का आयोजन काशीपुर समस्तीपुर में किया गया है। इस कार्यक्रम में पुष्प अर्पित करने वाले में निम्न लोग हैं। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, आदित्य कुमार ठाकुर, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार, विवेक कुशवाहा, राजा कुमार महतो,विजय कुमार इत्यादि।