TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

17 से शुरू होगी इग्नू की परीक्षा



समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )।
इग्नू की जून 2020 सत्रांक की परीक्षा 17 सितम्बर से प्रारंभ होगी। समस्तीपुर कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर डा0 कुशेश्व़र यादव ने क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा के हवाले से बताया है

कि इग्नू की जून 2020 सत्रांत परीक्षा जो वैश्विक कोरोना महामारी के कारण समय पर नहीं हो सकी थी। अब 17 सितम्बर से सभी निर्धारित केन्द्रों पर प्रारंभ होगी। संबंधित परीक्षार्थी अपने हॉल टिकट एवं वैध स्टूडेंट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र जूलाई 2020 में नामांकन की तिथि 15 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी गयी है। यह निर्णय इग्नू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आदेशानुसार लिया गया है जो कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए एक अवसर है।