भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे 9 सितम्बर को आत्मदाह
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )।
जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी पंचायत के सिरोपट्टी निवासी रामलखन महतो ने 9 सितम्बर 2020 को 2 बजे अपराहन में आत्मदाह करेंगे। उन्होंने इससे संबंधित पत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खानपुर के कार्यालय में प्राप्त करवा चुके हैं। श्री महतो ने अपने पत्र में लिखा है कि खैरी पंचायत में आवास सहायक,
वार्ड सदस्य एवं मुखिया पति के मिलीभगत से लाभुकों से नज़राना के रूप में 15 हजार रु0 से 20 हजार रु0 तक ले लेते हैं। साथ ही कहा कि अपात्र लाभार्थियों से 30 हजार से 40 हजार रु0 तक नाजायज लेकर आवास का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मैंने पूर्व में बीडीओ खानपुर को दिया था जिसमे से एक लाभार्थी से राशि वापस करने हेतु प्रखंड कार्यालय से पत्र भी निर्गत किया गया है। परंतु कुछ जनप्रतिनिधियों के दबाव में बाकी लोगों पर कोई कार्रवाई नही की गई है। सनद रहे कि इसी मामले में पिछले दिनों प्रखंड के शोभन पंचायत के लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। बावजूद इसके आवास सहायक एवं मुखिया के मनमानी के कारण जनकल्याणकारी योजना में काफी लूट खसोट व्याप्त है। उच्चाधिकारी एवं सरकार के मुलाजिम मौन धारण किये हुए हैं। अब देखना है कि आवास योजना में मची लूट कब तक बंद होती है अथवा आत्मदाह का सिलसिला कबतब चलता रहेगा।