TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत लगभग 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया l


 समस्तीपुर बिहार

अब्दुल कादिर

समस्तीपुर के स्थानीय       

     विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत लगभग 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया l जिसमे प्रमुखरूप से समस्तीपुर शहर के वार्ड संख्या -07, वाजितपुर पंचायत के वार्ड संख्या -06 व वार्ड संख्या -08 में नवनिर्मित सड़कों तथा समस्तीपुर शहर के वार्ड संख्या -01 में रेलवे पुल के पास मोक्षधाम में नवनिर्मित शवदाहगृह का उद्घाटन शामिल है l  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है l सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है और यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नये-नये सड़कों के शिलान्यास हो रहे हैं l उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतो में मोक्षधाम/शवदाहगृह का निर्माण कराने की


उनकी योजना है जिसमे लगभग 15 पंचायतो में इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया है , शेष पंचायतो में भी आनेवाले दिनों में इसे सम्पादित कर लिया जाएगा l इस दौरान उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों को कई योजनाओं की सौगात दिया गया है। पूरे कार्यकाल में ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया हूं। विगत 10 वर्षो में शांति, सद्भाव व भाईचारे के साथ-साथ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हुआ है। यदि कुछ अधूरा काम रह गया है वह आने वाले पांच सालों में पूरा हो जाएगा। विधायक ने कहा कि वो राजद के  स्थापना काल से ही राजद में है तथा अंतिम सांस तक श्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय व कौमी एकता की धारा को मजबूती प्रदान करते रहेंगे l  उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला राजद नेता राकेश यादव ने की l  मौके पर मुखिया उपेन्द्र सिंह , रामकुमार राय, विजय कुशवाहा, संजीव कुमार गुप्ता (वार्ड पार्षद) , घुनचुन यादव, रामप्रवेश पासवान, अमरदीप रावत ,वनवीर पोद्दार, संजीव पासवान, रवि आनंद, सुरेश महतो ,ललित पोद्दार, गोल्डी सिंह संवेदक, अनिल कुमार उप मुखिया मूसापुर, रामबाबू राय,भागीरथ सिंह, संतोष कुमार ,मनोज सिंह ,नागेंद्र राम ,शंकर राय, कारी महतो, रमेश महतो , राजकुमार राय, नरेश सिंह, राम नंदन राय ,सहलेस ठाकुर तथा सुनील राम सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे l