आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
युवक विनोद बाथम का आम के बाग में गमछे से आम के पेड़ पर शव लटका मिला।
युवक विनोद थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी रामपाल का 30 वर्षीय अविवाहित पुत्र था।
बीती रात विनोद के घर पर उसके स्वर्गीय बाबा मैकूलाल का बरसी कार्यक्रम था।
इस दौरान उसके घर पर काफी मेहमान जुड़े हुए थे।
बीती रात मेहमानों को विनोद ने भोजन कराया और उनका बिस्तर किया जिसके बाद वह रात में ही गांव के ही उमेंद्र चौहान व आदेश दुबे के आम के बाग में चला गया और इसी बाग में विनोद ने आम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह 5:00 बजे विनोद का बड़ा भाई नरसिंह उपरोक्त बाग के पास शौच करने गया तो उसने इस दौरान पेड़ पर शव लटका देखा। जब उसने पेड़ के पास जाकर देखा तो शव उसके भाई विनोद का था। छोटे भाई का शव लटका देखकर कर नरसिंह रोने चिल्लाने लगा।
आवाज सुनकर परिजन व मेहमान एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए और रोने चिल्लाने लगे।
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ से शव को नीचे उतार लिया।
जिसके बाद नरसिंह ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार एवं संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।
विनोद अपने भाई शेर सिंह ,नरसिंह से छोटा था।
नरसिंह ने बताया कि विनोद शराब पीने का आदी था। उसने फांसी क्यों लगाई इस बात की मुझे जानकारी नहीं है।
पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष धर्वेंन्द्र कुमार ने बताया कि भाई नरसिंह के प्रार्थना पत्र पर फौती सूचना दर्ज की गई है। उसी के आधार पर पंचनामे की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्डम कराने हेतु पोस्टमार्डम हाउस भिजवा दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट