TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जदयू की बैठक में मोरवा से जयकृष्ण राय के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान



ताजपुर /मोरवा /समस्तीपुर

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के पटोरी प्रखंड अंतर्गत जोरपुरा पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक विश्वनाथ पटेल के द्वार पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर राय ने तथा मंच संचालन केदार राय के द्वारा किया गया । उपस्थित कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में मोरवा से जयकृष्ण राय की मांग का मुद्दा उठाया साथ ही मंच से ऐलान किया की इस बार पूरा समाज इनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा ओर पार्टी को टिकट देना ही होगा ।उत्साहित भीड़ देखकर भावी उम्मीदवार

जयकृष्ण राय ने लोगो को अभिवादन किया साथ ही मंच से ऐलान किया  जिस विकास से मोरवा विधानसभा कोशो दूर है, विकास एक सपना जैसा लगता है वह विकास आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अवश्य साकार होगा बस आप लोग अपना मन बना लीजिये और अपना आशीर्वाद दे दीजिए यह सुनते ही  लोगों ने जयकृष्ण राय जिंदाबाद के नारे लगाने सुरु कर दिए । बैठक में सुधीर राय, देवेंद्र राय,कृष्णदेव महतो,अमर कुमार,शिवशंकर महतो,कैलाश राय,दीपक कुमार,शम्भू राय,रामेश्वर राय,दिनेश राय,राज कुमार,रौशन कुमार,रघुवंश राय,राकेश कुमार राय, रमेश राय सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे ।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट