बाबू जगदेव का मनाया गया शहादत दिवस
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )।
शनिवार को राजेश कुमार सहनी जिला अध्यक्ष मतस्जीवी सहयोग सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर सह गोही पंचायत के मुखिया के आवास पर लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के शहादत दिवस पर संगोष्ठी हुआ साथ ही शिक्षा दिवस के रूप में उन्हें याद किए गये।
ज्योतिबा राव फुले और सावित्रीबाई फुले उन महापुरुषों को याद किया गया एवं उनके जीवन संघर्ष पर विस्तृत जानकारी दिया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष मत्स्यजीवी सहकारी संघ सह मुखिया राजेश कुमार सहनी, राम बाबू सहनी जिला महामंत्री मतस्जीवी सहकारी संघ, हरेराम सहनी कार्यकारिणी सदस्य मतस्जीवी सहयोग समिति, अरुण कुमार सहनी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।