अब समस्तीपुर सदर अस्प्ताल में होगी कोरोना की जांच, लैब की मिली अनुमति, पटना नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )।
कोरोना के शोर के बीच राहत दिलाने वाली खबर हैं। कोरोना की रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) जांच जल्द ही अपने जिले में ही होने लगेगी। समस्तीपुर जिले के पास अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए खुद का अपना आरटीपीसीआर लैब का सेटअप होगा। राज्य स्तर से जिले में लैब स्थापित करने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी गई है। ऐसे में जिले में आईसीएमआर द्वारा आरटीपीसीआर लैब स्थापित होने से कोरोना जांच की गति में तेजी आएगी।
जिसके बाद जिले में प्रत्येक दिन तकरीबन इससे दो हजार लोगों की जांच की जा सकेगी। कोरोना वायरस की जांच के लिए टे स्टग लैब बनाने के निर्देश दिए गए है। इसी के कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब बनाई जाएगी। यहां कोरोना की जांच होगी। यह लैब बायो सेफ्टी लेवल टू की होगी। यानी यहां सुरक्षित ढंग से नमूनों की सटीक जांच हो सकेगी। इतना ही नहीं जिले को कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल के लिए भी कुल चार वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है।