TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुरानी पीसीसी सड़क में एक से दो इंच का लेप लगाकर निकाली गयी लाखो की राशि

रीवा
जिला मध्यप्रदेश

          सीईओ के मिली भगत से भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा
भ्रष्टाचार की हद पार करते ग्राम पंचायत  दोदर के सचिव  जिसने पीसीसी सड़क के निर्माण में भ्रस्टाचार  करते हुए पूर्व की बनी सड़क पर 2 इंच की पीसीसी कराकर लाखो रूपये डकार गये जिसकी शिकायत  भी ग्रामीणों ने जिला पंचायत सचिव एवं संभागायुक्त से की है लेकिन अभी तक जाच प्रक्रिया शुरू नही हुयी।
वही दोदर निवासी संजीव कुमार का कहना है कि विगत माह तीन पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था  जो गुणबत्ताविहीन थी जहा पर करीब 14 लाख रूपये का निर्माण कार्य में खर्च दिखाया गया  है  जिसकी पुष्टि के लिए पंचायत दर्पण में देखा गया कि राशि निकाली गयी है कि किस तरह घटिया कार्य कर लाखो का ओरान्यारा किया गया है
हद तो तब हो गयी जब अभी पुरानी पीसीसी सड़क के निर्माण में दुबारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया जो अरुण गोपाल के घर से हनुमान मंदिर तक सिर्फ 150 फिट ही बनाई है जो एक से दो इंच का निर्माण कराया गया है
और बनते ही सड़क के बीचोंबीच फट गयी, जिसका 5 लाख रूपये भी आहरण कर लिया गया है। जबकि रोड की लंबाई 200 फिट बताई जा रही है
और पीसीसी की पूरी राशि आहरण कर ली गयी।
इसी तरह से मनरेगा के तहत फर्जी तरीके से लाखों का भ्रस्टाचार किया जा रहा हूं।
निलेश कुमार पांडेय ने आरोप है कि आवास योजना के तहत सचिव जीआरएस  द्वारा आईं डी में खेल कर अपात्रो को योजना का लाभ दिया जा रहा है जब कभी कोई जाच अधिकारी जाँच करने आते है तो सचिव राहुल मिश्र  पहले ही रास्ते में मिलकर वापिस कर देते है।
आखिर कब तक शासन के राशि में  डाकाडाल कर सचिव अपनी जेब भरते रहेंगे।           


               व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत