दलित बालिका के साथ दुष्कर्म माता पिता बोले नहीं करूंगा कार्यवाही
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज निवासी युवक आशीष शाक्य ने गांव के ही दलित की नाबालिक बेटी के साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पीडि़त बालिका की माता राजकुमारी की तहरीर पर आशीष शाक्य पुत्र रहीश पाल के विरुद्ध दुष्कर्म एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विवरण के अनुसार बीते दिन रविवार को समय 2:30 बजे पीडित पुत्री अपने पिता को ढुढने के लिये गई थी।
तभी आशीष पुत्री को दस रुपये का लालच देकर गांव के पश्चिम ओर जदुनाथ के खेत में ले गया और वहां जाकर आशीष ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
जब आशीष बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था तब बेटी चीख चिल्ला रही थी आवाज सुनकर गांव के ही जितेंद्र उर्फ राजू राठौर ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और आषीश को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्राम प्रधान के बेटे शेरसिंह ने बताया कि गांव के ही दलाल के खेत में आरोपी का पिता रहीश पाल मजदूरी करने नहीं गया था।
इसी रंजिश के चलते दलाल ने मामले को तूल दे दिया।
और उसने अपने मोबाइल से फोटो भी खींचीं।
और बताया कि पीडित के माता पिता ने कायमगंज सिओ राजवीर सिंह गौड़ के सामने कहा था कि मैं कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं। माता पिता पर दबाव डालकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट