नए नोएडा में विदेशों की तरह होगा ट्रांसपोर्ट हब, अतिक्रमण से भी मिलेगी मुक्ति
नया नोएडा भारत और विदेशों के टॉप औद्योगिक शहरों की सुविधाओं से संजोकर बसाया जाएगा। यहां अमेरिका के शिकागो की तरह ट्रांसपोर्ट हब मिलेगा, तो दूसरी तरफ यह पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भारत व विदेशों के टॉप औद्योगिक शहरों का अध्ययन कर रही है। सभी बेहतर चीजों को प्राथमिकता देते हुए एसपीए 2041 का मास्टर प्लान तैयार कर रही है।
दादरी व बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन पर नया नोएडा बसाया जा रहा है। इसको दादरी, नोएडा, गाजियाबाद से जोड़ते हुए विशेष निवेश क्षेत्र-डीएनजीआईआर-का नाम दिया है। यह शहर खासतौर से निवेश के हिसाब से बसाया जा रहा है। यहां पर आवासीय व अन्य चीजों के लिए कम स्थान होगा। अधिकारियों की मानें तो निवेश को बढ़ावा देने के लिए शिकागो इंडस्ट्रियल हब की बेहतरीन चीजों का भी अध्ययन कर बसाया जा रहा है। यहां निवेश करने आने वालों को बेहतर कनेक्टिवटी देने के लिए खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है।