TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भाजपा को वोट देने के कारण पति को पीट-पीट कर मार डाला, पत्नी ने लगाया बड़ा आरोप

 भाजपा को वोट देने से नाराज पाटीदारों की पिटाई से घायल बाबर की इलाज के दौरान पांचवे दिन लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर रामकोला थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। रामकोला थाने के गांव कठघरही निवासी बाबर पुत्र सूबेदार को उसके पाटीदारों ने 20 मार्च को पिटाई कर दी। आरोप है कि विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था और मतदान भी भाजपा के पक्ष में किया था। इससे उसके पाटीदार नाराज थे।


थाने में दिए तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि भाजपा का साथ देने से खार खाये पटीदारी के चार लोगों ने 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे मेरे पति को पीटकर अधमरा कर दिया है। पत्नी की तहरीर पर रामकोला पुलिस ने नामजद 4 लोगों के खिलाफ 21 मार्च को धारा 323, 504, 452, 336 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। उपचार के दौरान 25 मार्च को बाबर की मौत हो गई। विवेचक एसआई उमेश यादव का कहना है कि बाबर के मौत की सूचना मिली है। कागजात मिलते ही धारा को तरमीम कर दिया जाएगा। आरोपियों की तलाश जारी है।