योगी सरकार की सख्ती: सीतापुर एनकाउंटर में तीन दुर्दांत अपराधी अरेस्ट, बैंक मित्र को गोली कर की थी लूट
योगी सरकार के शपथ के साथ यूपी में अपराधियों पर नकेल कसना शुरू हो गया है। सीतापुर में क्राइम ब्रांच और थाना रामपुर कला पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के दुर्दांत अपराधी है। पुलिस मुठभेड़ में तीनों आरोपी घायल हो गए हैं।
बताते हैं कि पकड़ते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। ऐसे में पुलिस की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के गोली लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। इनके चार अन्य साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ में लूट कर गोली मारने वाले गैंग के चार बदमाशों को पुलिस पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। शेष फरार चल रहे तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।