यूपी के अपराधियों पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। गुरुवार को निघासन और धौरहरा पुलिस व प्रशासन ने दो गैंगेस्टरों की साढ़े 17 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।
उसे सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई डीएम के गिरोहबंद कानून के तहत पारित आदेश के क्रम में की गई है।