ऐसा क्या हुआ कि पहले भतीजे ने जहर खाकर दे दी जान, फिर चाची ने घर में लगा ली फांसी
चाची-भतीजे के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक में भतीजे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं, चाची ने फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया। मायकेवालों ने युवती की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। मामला बघौली थाने के नयापुरवा मजरा कोट का है। बताया गया है रामविलास वर्तमान में ग्राम सभा के प्रधान हैं। बुधवार को उनका 17 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र और उसकी चाची नीतू के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज शैलेन्द्र ने देर रात घर से निकल कर जहरीला पदार्थ खा लिया।