TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गोरखपुर में मुर्तजा के आतंक के बाद नेपाल सीमा पर मिले 2 संदिग्‍ध, पाक कनेक्‍शन खंगालने में जुटीं एजेंसियां

 नेपाल बार्डर के समीप नौतनवा कस्बे के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने बुधवार की रात दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। इन दोनों से थाने में पूछताछ हो रही है। दोनों वाराणसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


तलाशी में इनमें से एक के पास से रॉ की एक फर्जी आईडी मिली है। इसके अलावा रिवाल्वर जैसा दिखने वाला गन, नक्शा मिला है। पुलिस की लोकल इंटेलीजेंस यूनिट, एसआईओ, एसएसबी, रॉ, आईबी आदि जांच एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं। एटीएस के भी पहुंचने की बात कही जा रही है।