सपा की हार से दुखी मुलायम आज अखिलेश संग जाएंगे मैनपुरी
पहले विधानसभा फिर विधानपरिषद चुनाव में सपा की हार से दुखी मुलायम सिंह यादव आज बेटे अखिलेश यादव संग मैनपुरी जाएंगे।
विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने करहल में जनसभा की थी। उसके बाद यह उनका पहला मैनपुरी दौरा है। मुलायम, यहां अखिलेश के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं संग मुलाकात कर हार की वजहों को जानने का प्रयास करेंगे।