TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बरेली में संग जमकर पी शराब, फिर एक बीड़ी के लिए हो गया झगड़ा तो दोस्त को ईंट से कूचकर मार डाला

 दो दिन पहले सकलैन नगर में शमशुल के प्लॉट की झाड़ियों में आरिफ अली का शव पड़ा मिला था। मामले में मृतक के भाई आसिफ अली ने मुकदमा दर्ज कराया था। बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार अहलावत ने बताया कि आरिफ के मोहल्ला नई बस्ती रुड़की रोड निवासी दोस्त छोटू उर्फ तसलीम को शक के आधार पर हिरासत में लिया। 


पहले तो छोटू खुद को निर्दोष बताता रहा। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक छोटू उर्फ तसलीम ने बताया कि घटना वाली रात में आरिफ और उसने जमकर शराब पी। इसी बीच आरिफ ने उससे बीड़ी मांगी। उसके पास एक ही बीड़ी थी तो उसने आरिफ को बीड़ी देने से इंकार कर दिया। बीड़ी छीनने लेने के लिए आरिफ, तसलीम से लिपट गया और उसे पीटने लगा। तब तसलीम ने आरिफ को लात मारी जिससे आरिफ गिर गया। इसके बाद पास में ही पड़ी ईंट से आरिफ के सिर को कूच दिया।