दिल्ली के नागलोई में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का जबरन कराया गर्भपात, महिला डॉक्टर समेत 4 लोग गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गर्भपात कराने वाली महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय पीड़िता ने 24 अक्तूबर को शिकायत दी थी जिसपर एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने बताया कि बीते साल अक्तूबर में वह मोबाइल की मरम्मत कराने गई जहां उसकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई। धर्मेंद्र ने उसके साथ दोस्ती कर ली और अपने दोस्त मनीष के किराए के घर पर कई बार दुष्कर्म किया।