TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नोएडा में ओयो होटल के डस्टबिन में मिला 4 महीने का भ्रूण, कमरे में युवक के साथ रुकी थी दिल्ली की युवती

 नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-71 स्थित एक ओयो होटल में एक 4 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक युवक-युवती होटल में भ्रूण को छोड़कर गए हैं। फिलहाल पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।


थाना प्रभारी ने बताया कि 18 मई को सूचना मिली थी कि सेक्टर-71 के एक ओयो होटल के कमरे में एक भ्रूण पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में रखे कूड़ेदान के अंदर पॉलीथिन में भ्रूण पड़ा था। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं।