मेरापुर मे प्रधान ने कराया हाई-टेक टेक्नोलाजी से युक्त विशिष्ट साज सज्जा कराकर पंचायत घर का सुदंरीकरण कायाकल्प
मेरापुर फर्रुखाबाद। योगी सरकार के ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन मे ही ग्रामीणो के लिये सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश के बाद प्रधानो ने पंचायत भवन का कायाकल्प कराना शुरू कर दिया है । तो वही मोहम्दाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत मेरापुर मे प्रधान ने हाई-टेक टेक्नोलाजी से युक्त विशिष्ट साज सज्जा वाले पंचायत घर का कायाकल्प करा कर जनपद का नाम रोशन किया है।
मोहम्दाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत मेरापुर मे प्रधान अनीता मिश्रा के पति राघवेन्द्र मिश्रा नवीन पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने गांव मे पूर्व मे बने पंचायत भवन का बेहतरीन काया कल्प कराया है।
पंचायत भवन मे बेहतरीन क्वालिटी का पेंट टायलीकरण स्टील की रेलिंग बिजली फीटिग कराकर दीवारो पर अच्छी डिजाईन बनवाकर फर्नीचर मेज कुर्सी डलवाकर पंचायत घर को जनपद मे माडल पंचायत घर बनाने मे सफलता पाई है।
प्रधान पति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा नवीन ने बताया कि प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ग्राम पंचायतों मे पंचायत घर पर ही ग्रामीणो को शासन की योजनायो से लाभान्वित कराने के लिये पंचायत घर का सुदंरीकरण कायाकल्प कराने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत पूर्व मे बने पंचायत घर को हाई-टेक टेक्नोलाजी से युक्त विशिष्ट साज सज्जा कराकर पंचायत घर का सुदंरीकरण कायाकल्प कराया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट