TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद में अपराध का एक और अध्याय समाप्त, कुख्यात बिल्लू दुजाना समेत दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

 दिल्ली-एनसीआर में आतंक का पर्याय बने कुख्यात बिल्लू दुजाना और उसके साथी राकेश दुजाना को गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों बदमाश कविनगर क्षेत्र के वेव सिटी में 20 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के दो लोगों की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे।


जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बिल्लू दुजाना मारा गया, जबकि मधुबन बापूधाम पुलिस के साथ हुई भिड़ंत में 50 हजार का इनामी राकेश ढेर हो गया। 20 अप्रैल की रात को वेव सिटी में दो युवकों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की पहचान थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के डेयरी मच्छा निवासी जितेंद्र तथा गिरधरपुर निवासी हरेंद्र के रूप में हुई थी। जितेंद्र की पत्नी प्रीति ने गौतमबुद्धनगर के गांव दुजाना निवासी कुख्यात बिल्लू नागर तथा उसके चचेरे भाइयों अनिल व विनोद नागर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।