गले में तख्ती टांगकर सरेंडर करने थाने पहुंचा बदमाश, बोला- गोली मत मारना साहेब
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का डर बदमाशों पर साफतौर से दिखाई दे रहा है। थाने में पहुंचे एक बदमाश ने पुलिसवालों से अपील की है कि उसे गोली न मारी जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदायू में एक बदामश गले में तख्ती टांगकर फैजगंज बेहटा थाने में पहुंचा। थाने पहुंचतने ही कहा ‘गोली मत मारना साहब, व्यापारी से लूट में शामिल था’।
यह देख पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कहा कि मैं पांच अप्रैल को आढ़ती से हुई लूट में शामिल था। पुलिस ने इससे पहले
संभल निवासी सदुआ एक आरोपी को पुलिस इस्लामनगर क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, तीसरा आरोपी उदयपाल को उत्तराखंड पुलिस वहां लूट में पकड़ लिया था