प्रेमी को की थी कई कॉल, फोन न उठाने पर नर्स ने की थी खुदकुशी
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में अस्पताल में नर्स के शव मिलने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने जिस मामले में गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट लिखी, वह प्रेम संबंध का निकला। पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो नर्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि दोनों में एक दूसरे से डेढ़ साल से संबंध थे। दोनों अस्पताल में ही काम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि बताई जा रही है।
आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव की युवती बांगरमऊ अस्पताल में नर्स थी। शनिवार को उसका शव अस्पताल में लटकता मिला था। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती की मां ने शक जाहिर किया था कि गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या की गई होगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले की जांच कराई गई और सीडीआर निकाला गया तो कहानी पूरी उलट थी। एसपी ने बताया कि संदीप नाम के युवक से युवती डेढ़ साल से प्रेम करती थी। संदीप का विवाह तय हो गया है। दोनों पहले एक अस्पताल में एक साथ काम कर चुके थे। बांगरमऊ में अस्पताल खुला तो युवती वहां आ गई।