यूपी के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, इसी महीने से मिलेगी बड़ी सुविधा
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 यूपी के करीब 22 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को इसी महीने से यह बड़ी सुविधा देने की तैयारी में है। उनके परिवारों को इसी महीने से कैशलेस इलाज मिलने लगेगा। इसका लाभ पाने वालों की संख्या तकरीबन एक करोड़ होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो यूपी ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा। योजना के शुभारंभ के लिए बस मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है।
योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का वादा किया था। जनवरी में राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी। मगर इसके अमल में आने से पहले ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सौ दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है। सभी कर्मचारियों का स्टेट हेल्थ कार्ड बनेगा, जिसकी मदद से कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे