गाजियाबाद में डिप्रेशन के चलते 17वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में एनएच-9 स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स सोसाइटी में 17वीं मंजिल से कूदकर 47 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। बुधवार तड़के साढ़े चार बजे हुई घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। हालांकि अभी सभी बिंदुओं पर मामले की जांच जारी है।
कविनगर पुलिस के मुताबिक लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स सोसाइटी के थ्री-सी टावर के फ्लैट नम्बर 1711 में नितिन साहनी परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में 22 वर्षीय बेटे व 18 वर्षीय बेटी के अलावा पत्नी रंजना साहनी (47) थीं।