TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्रेन की तरह मोबाइल पर मिलेगी रोडवेज बसों की लोकेशन, अनजान यात्रियों को भी सुविधा

 रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्री अब रेलवे की तर्ज पर रोडवेज की बसों को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही यात्रियों को रोडवेज की बसों को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी।


रोडवेज यात्री रेलवे की तर्ज पर जल्द ही यात्री मोबाइल एप के माध्यम से बसों की लोकेशन और रुट की जानकारी ले सकेंगे। यात्रियों को जिस बस की जानकारी हासिल करनी होगी उस बस का नंबर डालकर बस की लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे। इसके अलावा यात्री एक शहर से दूसरे शहर पर चलने वाली बसों के रूट की जानकारी भी हासिल कर पाएंगे। अभी हाल ही में रोडवेज ने यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। जिससे यात्री घर बैठे एसी बसों के आगमन और प्रस्थान के साथ अपने सुविधा अनुसार बसों की टिकट बुक कर रहे है। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिली है।