TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शाहरुख-अजय देवगन को खरगोन की धड़कन जैन ने भेजा 5-5 रुपए मनीऑर्डर

 फिल्मी सितारों को उनके फैन्स तमाम तरह की चीजें भेजते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन से एक युवती ने शाहरुख और अजय देवगन को पांच-पांच रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है।


इसके साथ ही धड़कन ने दोनों सितारों से अपील की है कि वह पान मसाले का विज्ञापन न करें। धड़कन जैन ने इसको लेकर दोनों सितारों को ट्विटर पर टैग भी किया है। धड़कन जैन का कहना है कि पान मसाले से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने पान मसाले का विज्ञापन करने वाले बड़े फिल्म स्टारों को पांच पांच रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है। ताकि वाह पान मसाले के विज्ञापन का ऐड करना बंद कर दे।