TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सिंदूरदानी से पहले मंडप के नीचे खड़ी हो गई दूल्हे की मां, सास की बात सुनते ही दुल्हन बोली अब नहीं करूंगी शादी

 यूपी के मिर्जापुर जिले के डवंक चौकी क्षेत्र के डोहरी गांव में मंगलवार की शाम आई बारात में दहेज की मांग से नाराज दुल्हन ने दूल्हे संग सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। शादी से युवती के इनकार के बाद बारात लौट गई। पारस बियार की बेटी की शादी चंदौली जनपद के त्रिभवनापुर गांव में लल्लू बियार के पुत्र सुनील कुमार के साथ तय हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को गाजे-बाजे के साथ बारात डोहरी गांव पहुंची थी।


सिंदूरदान से पहले दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने 50 हजार रुपये एवं मोटर साइकिल की मांग रख दी। दहेज नहीं देने पर विवाह रोकने की धमकी दी। कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष को समझाने की काफी काशिश की, लेकिन वर पक्ष के लोग दहेज के बिना शादी करने से इंकार कर दिया।