TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर बिकाऊ है-आगरा में पड़ोसियों से परेशान परिवार ने दरवाजे पर लगाए पोस्‍टर

 आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में समुदाय विशेष के पड़ोसियों द्वारा आए दिन झगड़ा कर परेशान किए जाने से तंग आकर एक परिवार ने अपने दरवाजे पर ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए हैं। पीड़ित परिवार पलायन करना चाहता है लेकिन उसका मकान भी पड़ोसी बिकने नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने आलाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।



केके नगर में शिवाकुंज गली नंबर-9 निवासी रंजना भदौरिया निजी अस्पताल में आया हैं। उनके पति विनोद प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीन बेटे अभिषेक, प्रशांत और शिवांकर भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार ने पांच साल पहले अपनी जमापूंजी लगाकर मकान बनवाया था। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी उनके घर पर कब्जा करने की नियत रखते हैं। रोजाना घर से निकलने पर कभी सड़क पर पानी फैला देते हैं तो कभी घर के बाहर से ईंट और अन्य सामान जबरन उठा ले जाते हैं। बिना बात के झगड़ा होता है और फिर आरोपी बच्चों पर गलत आरोप लगाने लगते हैं। पीड़िता ने बताया कि बीती 4 मई को मेरे और पति विनोद के साथ मारपीट की गई थी। शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।