देवरिया में सौतेली मां ने खेला खूनी खेल, दो सौतेले बेटों का गला रेता, हत्या में बेटे-बहू ने भी दिया साथ
यूपी के देवरिया में बुधवार की सुबह एक सौतेली मां ने खूनी खेल खेला। बंटवारे के झगड़े में उसने अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात में महिला के खुद के बेटे और बहू ने उसका साथ दिया।
घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां गांव की है। सूचना पर एसपी देवरिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सौतेली मां, उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है