TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रेमी ही निकला लुटेरा, भाई-बहन के साथ शादी में जा रही प्रेमिका की लूट ली स्कूटी

 राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की स्कूटी लूट ली। आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ इस वारदात को तब अंजाम दिया जब युवती अपने भाई-बहन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


तीनों भाई-बहनों ने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन लोगों के पहुंचने के पहले आरोपी स्कूटी लेकर भाग गए। केस दर्ज हुआ तो पुलिस ने प्रेमी को दबोचा और सींखचों के पीछे पहुंचा दिया। यह घटना प्रतापगढ़ जिले में सालमगढ़ थाना क्षेत्र की है।