मासूम से दरिंदगी, रात को आठ साल की बच्ची को घर से स्कूल कैंपस उठा ले गया आरोपी, बंधक बनाकर किया रेप
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र में कक्षा चार में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची से गांव के ही 28 साल के युवक ने रेप किया। आरोपी उसे गुरुवार की रात घर से उठा ले गया और पास के सरकारी स्कूल कैंपस में बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार दोपहर में परिजन जब थाने पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। पुलिस दिन भर उसकी तलाश में कांबिंग करती रही। शाम को आरोपी पर बीस हजार का इनाम घोषित किया गया। उधर बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरधान थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 8 वर्षीय बच्ची गुरुवार की रात अपने घर में सो रही थी। गांव का ही सर्वेश उर्फ भूरे रात को मुंह दबाकर उसे उठा ले गया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बच्ची को पास के सरकारी स्कूल में ले गया और बंधक बनाकर रेप किया। आधी रात के बाद बच्ची किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए, लेकिन वह नहीं मिला।