TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली: घर के सामने पेशाब कर रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, पिता-पुत्र पर आरोप

 दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में शनिवार देर रात घर के सामने पेशाब कर रहे युवक पर पिता पुत्र ने गमलों-बोतल से प्रहार किया। इस घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय प्रवीन लाम्बा के तौर पर हुई है।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पेशे से प्रापर्टी डीलर प्रवीन परिवार सहित परमानंद कालोनी में रहता था।



वह शनिवार को शराब के नशे में राहुल मेहरा के घर के सामने पेशाब कर रहा था। तभी राहुल और उसके 52 वर्षीय पिता रवि मेहरा ने विरोध किया। लेकिन प्रवीन ने उनकी नहीं सुनी तो पिता पुत्र ने गमले एवं बोतलों से उसपर प्रहार किया। प्रवीन ने भी जवाब में ईंट-पत्थर फेंके। लेकिन इस दौरान गमले या बोतल के प्रहार से प्रवीन के पैर में चोट लग गई। इसकी वजह से चोट लग गई और अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा।