TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मई नहीं अगस्त में ढहा दिया जाएगा ट्विन टावर! लगेगा 3400 किलो विस्फोटक

 सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी सेक्टर-93 ए में अवैध करार दिए जा चुके टि्वन टावर ढहाने की तैयारियां जारी हैं। इसी बीच ध्वस्त करने वाली निजी कंपनी ने अनुरोध किया है कि समय सीमा 28 अगस्त तक बढ़ा दी जाए। हालांकि, जबकि नोएडा प्राधिकरण ने समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है।



नोएडा प्राधिकरण ने इसे समझौते का उल्लंघन बताते हुए कहा कि सुपरटेक, डेवलपर, निजी कंपनी के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहा था। मुंबई स्थित एडिफिस इंजीनियरिंग और उसके दक्षिण अफ्रीकी साझेदार जेट डिमोलिशन ने तकनीकी आधार पर विस्तार की मांग की है।