TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद-कानपुर कॉरिडोर: महज 3 घंटे में पूरा होगा सफर

 केंद्र ने गाजियाबाद और कानपुर के दो औद्योगिक केंद्रों को जोड़ने वाली एक नई सड़क को मंजूरी दे दी है। पश्चिम यूपी के नौ जिलों से होते हुए 380 किमी ग्रीनफील्ड आर्थिक गलियारे से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय को तीन घंटे तक कम हो जाएगा। बता दें कि अभी गाजियाबाद और कानपुर के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर छह घंटे लगते हैं।



एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सितंबर 2019 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गाजियाबाद को कानपुर से जोड़ने वाले एक आर्थिक गलियारे की घोषणा की थी। विचार दो औद्योगिक शहरों के बीच यात्रा के समय में कटौती करना था। पिछले हफ्ते गुरुवार को मंत्रालय ने गलियारे के लिए अपनी मंजूरी दे दी। इसके साल 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना है। यह गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की लंबाई 380 किलोमीटर होगी।'