TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान को गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर कार्यशाला


-25 से 31 मई तक घर-घर जाकर शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती यों का आशा करेंगी सर्वे : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 



कासगंज, 20 मई 2022


स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ के समन्वय से शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान को  गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई | 

कार्यशाला का आयोजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह और डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. हार्दिक कंजारिया के नेतृत्व में हुआ |


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान को गुड़ वत्तापूर्ण बनाने के लिए टीकाकरण सत्र स्थल से लेकर समस्त जानकारी सभी ब्लॉक अधीक्षकों व बीपीएम बीसीपीएम को दी गई | उन्होंने कहा  प्रत्येक गाँव की जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक गर्भवती को नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान मे सम्मिलित किया जाएगा |






जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि शून्य से दो वर्ष तक के छूटे हुए  बच्चों का नियमित टीकाकरण शत प्रतिशत करने पर चर्चा हुई | उन्होंने कहा -टीबी, काली खाँसी गल घोंटू, तपेदिक, दिमागी बुखार, पीलिया, पोलियो, निमोनिया, खसरा, जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत ज़रूरी है | उन्होंने बताया कि 25 मई से 31 मई तक घर घर जाकर शून्य से दो वर्ष के बच्चों व गर्भवती यों का सर्वे कराने के लिए समस्त चिकित्सा अधीक्षकों ने अपनी राय रखी |  सर्वे के हिसाब से ही ड्युलिस्ट अपडेट की जाएगी, जिससे मइक्रोप्लान को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके |  



एसएमओ हार्दिक कंजारिया ने बताया कि 19 मई से 21 मई तक सभी ब्लॉक अधीक्षक व बीपीएम बीसीपीएम जिला स्तरीय, 21मई से 24मई तक बीपीएम द्वारा एएनएम व आशा को को ट्रेनिंग दी जाएगी | एसएमओ ने कहा 25 मई से 31 मई तक आशा द्वारा गर्भवती व शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का सर्वे किया  जाएगा | 1 जून से 4 जून तक सभी ब्लॉक माइक्रोप्लान तैयार कर 6 जून तक जिले को सबमिट कर दें, जिससे 6 जून तक राज्यस्तर पर भेजा जा सके | 


यूनिसेफ जिला समन्वयक अनुराग दीक्षित ने बताया कि सभी ब्लॉक पर यूनिसेफ ब्लॉक मोबालाइज़र द्वारा माइक्रोप्लान के लिए जानकारी दी जाएगी, और नियमित टीकाकरण के लिए समझाया जाएगा |



यूएनडीपी कोल्ड चेन मेनेजर हसरत अली ने कोल्ड चेन रखरखाव व कोविड पोर्टल के बारे मे जानकारी दी | 


क्लिंटन हैल्थ एक्सेज जिला समन्वयक ने टीकाकरण रिकॉर्डिंग व रिपोर्टिंग के साथ सुपरवाइजर एप्प के बारे में जानकारी दी, | जिससे नियमित टीकाकरण मे किए गए कार्य को सही रिपोर्ट कर कार्यक्रम की अगली प्लानिंग को बेहतर कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके |


कार्यक्रम के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. हार्दिक कंजारिया, क्लिंटन हैल्थ एक्सेज़ निसार खान, डॉ. सुनंदा सिंह, यूएनडीपी कोल्ड चेन मेनेजर हसरत अली, यूनिसेफ एसआरसी खालिद शरफुद्दीन, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित,क्लींटन हैल्थ निसार खान, क्लींटन हैल्थ जिला समन्वयक विजय गर्ग , डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम केपी सिंह, मुहम्मद यूसुफ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार  व सभी ब्लॉक अधीक्षक, बीपीएम बीसीपीएम व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा |