जिले में आयोजित हुई पोषण पाठशाला
विडिओ कांफ्रेंस के जरिए बताए केवल स्तनपान के फायदे
कासगंज 26 मई 2022
पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय और पोषण शिक्षा के बारे में जिलें में गुरुवार को पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। शासन स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पोषण पाठशाला के अंतर्गत केवल स्तनपान पर चर्चा हुई |
सीडीपीओ हेमलता सिंह ने बताया कि पोषण पाठशाला के दौरान एनआईसी के साथ ही शासन स्तर से निर्धारित वेब लिंक के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और मुख्य सेविका के साथ-साथ स्थानीय गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं भी मौजूद रही। इन महिलाओं को अपने नवजात बच्चों को स्तनपान की जरूरतों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं की विभिन्न समस्याओं और शंकाओं का समाधान भी किया गया । उन्होंने कहा शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान थीम के अंतर्गत आयोजित हुई पोषण पाठशाला में शासन स्तर से विशेषज्ञों द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को अपने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने के फायदे बताए | केवल स्तनपान कराने से बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास में बृद्धि होती है | केवल छ : माह तक स्तनपान कराएं, पानी, शहद, घुट्टी कुछ भी न दें | माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत सामान है | माँ का पहला पीला गाड़ा दूध भी बच्चे को एक घंटे के अंदर दें | स्तनपान कराने से माँ और बच्चे में प्रेम भी बढ़ता है, माँ का दूध बच्चे को बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है |