TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

 

-किशोर स्वास्थ्य काउंसलर के सहयोग से 28 मई को रैली का किया जाएगा आयोजन



कासगंज 26 मई 2022।


जिले में अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत 28 मई को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान महिलाओं व किशोरियों की काउंसलिंग कर सलाह व स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाएगी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हर वर्ष 28 मई को अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसमें महिलाओं व किशोरियों को माहवारी के दौरान की जाने वाली स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाती है।



सीएमओ ने कहा कि 28 मई 2022 को एएनएम द्वारा उपकेंद्र पर किशोर मित्रता बैठक का आयोजन किया जाएगा। ए.एन.एम. द्वारा वीएचएनडी सत्रों पर महावारी स्वच्छता पर विशेष परामर्श सत्रों का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाएगा।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के संबंध में सभी मुख्य  चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व समस्त किशोर काउंसलर / परिवार नियोजन काउंसलर को लेटर भेज दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।


 डीपीएम पवन कुमार ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर के सहयोग से 28 मई 2022 को किशोर किशोरियों के साथ रैली निकाली जाएगी। ब्लॉक स्तर पर पीआरआई सदस्य/ प्रधान/आशा एवं स्थाई नेताओं के साथ बैठक कर आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आई0ई0सी मैटेरियल पोस्टर बैनर एवं पंपलेट का प्रदर्शन एवं वितरण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस दिन साथियाँ केंद्र पर विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक किशोर किशोरियों को आशा के माध्यम से बुलाकर स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जा सके। किशोर स्वास्थ काउंसलर द्वारा विद्यालयों में किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन का वितरण एवं संवेदीकरण किया जाएगा।


समुदाय में पीयर एजुकेटर द्वारा साथियाँ समूह के साथ क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर, चार्ट, जिंगल, मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। किशोर स्वास्थ्य काउंसलर समुदाय में आउटरीच गतिविधि के द्वारा जन जागरूकता की जाएगी।