संकिसा फर्रूखाबाद । भूड़नगरिया फीडर पर चल रहा,जेई की मिलीभगत से धन उगाई,प्रधानमंत्री जी की योजनाओं में जेई विनोद यादव अपने इसारे पर लगबा रहे हैं पलीता।
पहले प्राइवेट लाइनमैन भेज कर कराते हैं।चेकिंग बाद में वीडियो बनबा कर करते हैं।ग्रामीणों से अबैध बसूली,विजली विभाग के संविदा कर्मी व जेई फोन से बात करा कर कराते हैंं।
किसानों से सौदे। सौदा न बनने पर मुक़दमें में फ़साने की धमकी देते हैं।ऐसा एक के साथ नही हुआ,कई एक के साथ हुआ है।संकिसा तिराहे पर प्रदीप शर्मा से अबैध वसूली न देने पर मुकदमें में फ़साने की धमकी फोन द्वारा दी गयी है।एक किसान से 30000 रुपए तक कि वसूली की जाती है।इस तरह की चेकिंग को बंद कर ग्रामीणों से ठगी बन्द की जाए।
और ठगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट