यूपी: जमीन के झगड़े सुलझाने के लिए अब हेल्पलाइन नंबर,
जमीन के झगड़ों को सुलझाने के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए अब कार्रवाई की जाएगी। इससे यह भी पता चलेगा कि किस इलाके में सबसे ज्यादा भूमि विवाद है और उसके पीछे क्या वजह है। इस जानकारी के आधार पर लेखपाल और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसएसपी ने कहा कि प्रापर्टी पर अवैध कब्जा करने, किसी की भूमि को जबरन बेचने, खरीदी हुई प्रापर्टी पर कब्जा न करने देने सहित कई प्रकरण रोजाना सामने आते हैं। इनके निस्तारण के लिए नम्बर जारी किया जाएगा।
शहर में भूमि विवाद के मामलों में फरियादियों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। सीएम के जनता दर्शन में पहुंचने वाली शिकायतों में करीब 60 फीसदी मामले भूमि से जुड़े होते हैं। जबकि अन्य प्रकरण पुलिस सहित अन्य विभागों के सामने आते हैं। भूमि विवादों में कभी पुलिस कर्मचारियों की शिकायत होती है तो कभी यह पता लगता है कि लेखपाल भी मनमानी कर रहे हैं। जनता दर्शन के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के दफ्तर में शिकायतें पहुंचती हैं। मंगलवार को एसएसपी करीब 80 लोगों से मुलाकात की जिसमें 60 लोगों ने भूमि संबंधित प्रकरणों की शिकायत दर्ज कराई। शाहपुर से आए पीड़ित ने बताया कि वह बलिया में रहकर जॉब करते थे। शाहपुर में उन्होंने भूमि खरीद ली। लगातार प्रॉपर्टी से संबंधित मामले आने पर एसएसपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया।