हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही दी जान, शादी के पांच दिन बाद ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी
हरदोई जिले के कछौना में ससुराल से विदा होकर मायके आई नव विवाहिता का शव शनिवार सुबह कमरे में फांसी पर लटका मिला। सुबह ही उसकी विदाई होनी थी। मायके वालों ने आत्महत्या का कारण पता नहीं होने से इंकार किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। कछौना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडाहार के मजरा खजोहना निवासी देशराज ने बताया कि बहन माधुरी की शादी नौ मई को हरियावां थाना के कैमापुर निवासी चंद्रपाल के साथ की थी।
12 मई को माधुरी को ससुराल से विदा कराकर मायके लाया था। गुरुवार रात वह खाना खाकर बारामदे में मां के साथ लेटी थी। शनिवार सुबह करीब पांच बजे मां की आंख खुली, तो माधुरी नहीं दिखी। काफी देर तक वह नहीं दिखी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान कमरे का गेट खोलने का प्रयास किया, तो अंदर से कुंडी बंद दिखी। खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर टार्च जलती दिखी और माधुरी फांसी पर लटकी दिखी।